कांवड़ यात्रा को सरल, सुगम, सुरक्षित व सुःखद बनाने के लिए सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित कर ली जायें – अपर जिलाधिकारी

पर्व, त्यौहार और मेले हरिद्वार

शारदीय कांवड़ मेले के सफल संचालन को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने एचआरडीए सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में आयोजित की गई बैठक
शारदीय कांवड़ मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराये जाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में  अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान की में एच आर डी ए सभागार में  संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।


   बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को शारदीय कांवड़ को सफलतापूर्वक संपन्न कराये जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द करने  के निर्देशन दिए।
अपर जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों  से कहा कि  02 फरवरी से शुरू हो रहे मेले के सफल आयोजन के लिए जिस स्तर पर जो व्यवस्थाए की जानी है वह आपसी समन्वय के साथ समय से पूर्ण कर ली जाए।  उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल, सुगम, सुरक्षित व सुःखद बनाने के लिए सभी छोटी-बड़ी तैयारियां समय से सुनिश्चित कर ली जायें ताकि यात्री, हरिद्वार से सुःखद यादें लेकर जाये। उन्होंने निर्देश दिये के कांवड़ यात्रा पर हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।


उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौरीशंकर पर बनने वाली पार्किंग में अभी व्यवस्थाएं चाक चौबंक करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने यूपीसीएल,जल संस्थान के अधिकारियों को भी विद्युत ओर पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए भविष्य की आवश्यकताओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करे। उन्होंने हरिद्वार में लगने वाले आगामी मेलों को ध्यान में रखते हुए एनएचएआई के अभियन्ताओं को नजीबाबाद रोड पर जितने भी गड्ढे है उन्हें ठीक करने के साथ हाईवे पर नियमित साफ सफाई के भी विशेष निर्देश दिए। उन्होंने हरिद्वार से चिड़ियापुर तक सड़क, पानी, बिजली, पार्किंग आदि सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग ,सिंचाई विभाग,पर्यटन विभाग,जिला पंचायत विभाग को मेले के दौरान अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दूरस्त रखने के निर्देश दिए । 
      बैठक के दौरान उन्होंने शेष सभी छोटे-छोटे कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं, ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।उन्होंने मेले के दौरान नगर निगम के अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में दिन में तीन तीन बार कूड़ा उठाने एवं सफाई के निर्देश दिए साथ ही संबंधित अधिकारियों को नजीबाबाद मार्ग पर साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए,जिससे कि कांवड़ यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
           

बैठक में एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि कांवड़ यात्रा को शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं जाने के लिए  मेले क्षेत्र को 06 जोन 16 सेक्टर में विभाजित किया गया है। पिछले साल शरदीय कांवड़ मेले में  लगभग 18 लाख कावड़िया गंगा जल लेने आए थे। इस साल कांवड़ियों की संख्या बढ़ेगी साथ ही होल्डिंग एरिया बैरागी कैंप में भी सभी व्यवस्था करली जाएगी।

बैठक के दौरान एचआरडीए सचिव मनीष सिंह,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर के सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग ओमजी गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल दीपक सैनी, सहायक संभा जयगीय परिवहन अधिकारी नेहा झा ,आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, एनएचएआई के अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी व उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *