हॉकी के जादूगर स्व० मेजर ध्यान चन्द के जन्मदिवस (राष्ट्रीय खेल दिवस) के अवसर पर जिला स्तरीय पुरूष हॉकी प्रतियोगिता और ओपन पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन28 और 29 अगस्त को।

खेल राष्ट्रीय हरिद्वार

जिला क्रीड़ाधिकारी सुश्री शबाली गुरूंग ने अवगत करया है कि जिला खेल कार्यालय हरिद्वार के तत्वाधान में हॉकी के जादूगर स्व० मेजर ध्यान चन्द के जन्मदिवस (राष्ट्रीय खेल दिवस) के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय 21 वर्ष से कम आयु की महिला एवं पुरूष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 एवं 29 अगस्त 2023 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद के मैदान में एवं 13 एवं 17 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिकाओं तथा ओपन पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन इण्डोर क्रीड़ा हाल रोशनाबाद में प्रातः 10.00 बजे से किया जा रहा है।
जिला क्रीड़ाधिकारी ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु आधार कार्ड लाना आवश्यक है। हॉकी प्रतियोगिता लीग पद्धति के आधार पर खेली जायेगी। इन दोनों प्रतियोगिताओं के विजेता तथा उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किये जायेगें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली टीमें/खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि दिनांक 26 अगस्त 2023 की सांय 5.00 बजे तक जिला खेल कार्यालय हरिद्वार में करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय में सम्पर्क किया जा

1 thought on “हॉकी के जादूगर स्व० मेजर ध्यान चन्द के जन्मदिवस (राष्ट्रीय खेल दिवस) के अवसर पर जिला स्तरीय पुरूष हॉकी प्रतियोगिता और ओपन पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन28 और 29 अगस्त को।

Leave a Reply

Your email address will not be published.