हरिद्वार महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने हरिद्वार के डी एस ओ मुकेश पाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की।

राजनीति समस्या हरिद्वार
Listen to this article

*संजय अग्रवाल ने पूछा क्यों नहीं हो रही हरिद्वार डीएसओ मुकेश पाल पर कार्रवाई*।
हरिद्वार महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने हरिद्वार के डी एस ओ मुकेश पाल पर गंभीर आरोप लगाएं हैं उन्होंने आज एक बयान जारी करके कहा है कि हरिद्वार डीएसओ के अनुसार जनपद में रुड़की शहर,नारसन, लक्सर व खानपुर में मोटे पैसे लेकर करोड़पति लोगों के अंत्योदय कार्ड बनाए गए थे।शिकायत होने पर पाया गया कि सभी कार्ड अपात्र लोगों के भारी भरकम पैसा लेकर बनाए गए।जिसमें पूर्ति निरिक्षक रूड़की बबीता व पूर्ति निरिक्षक नारसन तोहनाथ शर्मा दोषी पाए गए। प्रशासन ने तीनों लोगों पर कार्यवाही करके पूर्ति निरीक्षकों को निलंबित कर दिया था तथा DSO मुकेश पाल का अल्मोड़ा स्थानांतरण कर दिया था। परंतु आज 15 दिन बाद भी मुकेश पाल हरिद्वार सीट पर जमा हुए हैं। उन्होंने कहा कि DSO मुकेश पाल का कहना है कि पहले ट्रांसफर हुआ था तो मोटी रकम देकर आए थे।परंतु अभी बातचीत चल रही है जल्द ही ये मामला भी निपट जाएगा। उन्होंने कहा कि जीरो टारेंस की सरकार में जबरदस्त भ्रस्टाचार हो रहा है। एक अधिकारी स्वीकार कर रहा है तो ऊपर क्या हाल होगा।
यदि जल्दी ही इस अधिकारी पर कार्रवाई करके इसे निलंबित नहीं किया गया तो सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया जाएगा।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

1 thought on “हरिद्वार महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने हरिद्वार के डी एस ओ मुकेश पाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.