पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मोत्सव जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी के संयोजन में आज 11 सितंबर को ज्वालापुर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने रक्तदान किया। शिविर में 80 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। ब्लड बैंक हरिद्वार की चिकित्सीय टीम ने रक्तदान शिविर संपन्न कराया। सोसाइटी के सदर हाजी शफी खान एवं जनरल सेक्रेटरी शादाब साबरी ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर प्रति वर्ष समाजसेवा के कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को इंसानियत का पैगाम देने वाले पैगम्बर मोहम्मद साहब के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए सभी को समाजसेवा में योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी मानव सेवा है। आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के जीवन की रक्षा करने में उपयोग होता है। इसलिए सभी को आगे आकर रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
सोसाइटी के नायब सदर हाजी रफी खान ने कहा कि विभिन्न रोगों से मानव जीवन बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है। रक्तकोष की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान करना चाहिए। हाजी गुलजार अंसारी एवं अब्दुल रहमान ने युवाओं से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई नहीं आती है।
रक्तदान करने शरीर में नए रक्त का संचार होता है। जिससे स्वास्थ्य बेहतर होता है। इस दौरान हाजी शफी खान, जमशेद खान, हाजी गुलजार अंसारी, हाजी रफी खान, कादिर खान, मुख्तयार आलम, नौशाद अली, शफाकत अब्बासी, अमन खान, राहिल कुरैशी, हारून खान, परवेज अली, सरफराज मलिक, परवेज सैफी, इमरान अंसारी आदि ने रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग किया।