जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता DLEPC INSPIRE MANAK 2023 धूमधाम से मनाया गया।

Uncategorized
Listen to this article

आज पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ज्वालापुर के विशाल प्रांगण में राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड एवम राष्ट्रीय नव परावर्तन प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ SCERT की संयुक्त निदेशक महोदय श्रीमती आशा रानी पैन्यूली ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। तत्पश्चात समस्त अतिथियों का समूह गान के द्वारा स्वागत एवं सत्कार किया गया बजे अलंकरण एवं पुष्पगुछ भेंट करने के उपरांत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर एक मनमोहक प्रस्तुति दी गई। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि महोदया ने कहा कि इस प्रकार की आयोजनों से छात्र-छात्राओं में नवीन विचार एवं संकल्पनाएं जन्म लेती है तथा उन्हें धरातल पर उतारने के लिए उचित मंच प्राप्त होता है । इस कार्यक्रम में जनपद के 32 विद्यालयों के 47 से छात्र-छात्राओं द्वारा अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान से श्री पारस सिंह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की से श्रीमती प्रेरणा बहुगुणा एवं श्रीमती देवयानी शर्मा ने निर्णायक की महती भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन सत्र में आदरणीय मुख्य शिक्षा अधिकारी  के के गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी स्वराज सिंह तोमर, स्थल संयोजिका श्रीमती पूनम राणा, जनपद विज्ञान समन्वयक डॉ. रविंद्र चौहान आदि ने सभी छात्र-छात्राओं को बैग, मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित छात्र-छात्राओं का विवरण इस प्रकार है :
धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के केशव कुमार, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालावाली के अरुण कुमार, आशु पब्लिक स्कूल रुड़की की कुमारी सबा एवम श्री ग्रीन पब्लिक स्कूल के अंकित सैनी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए हैं।
इस अवसर पर  सुरेश चंद्र,  विकास जवाड़ी,  राजेश राय,  दिवाकर शर्मा आदि उपस्थित रहे मंच संचालन विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती संध्या कर्नवाल एवं डॉ संतोष कुमार चमोला द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में स्थल संयोजिका श्रीमती पूनम राणा प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ज्वालापुर द्वारा सभी आगंतुकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया तथा साथ ही छात्र-छात्राओं को ऐसे आयोजन में प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.