ईएमबी में 35 वर्ष सेवाएं देने के उपरांत सेवानिवृत हुए भेल के शिक्षा अधिकारी कृष्ण पाल सिंह। ईएमबी के शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा दी गई भावभीनी विदाई।
उनकी विदाई का मुख्य कार्यक्रम ईएमबी के मुख्य कार्यालय के साथ विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 5 में हुआ जहां ईएमबी के को-चेयरमैन मानिक तला ने के पी सिंह के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि के पी सिंह ने प्रधानाचार्य और शिक्षा के रूप में कुशल प्रशासक की भूमिका निभाई वहीं वे अपने विषय में उच्च कोटि के अध्यापक भी रहे हैं। उन्होंने के पी सिंह के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती शशि सिंघल ने भी विद्यालय परिवार की ओर से उपहार प्रदान किया। ज्ञात रहे के पी सिंह सन 1989 में ईएमबी एक अध्यापक के पद पर नियुक्त किए गए थे 1994 में वे प्रवक्ता बनें और उसके बाद विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य और इसके साथ उन्हें भेल के शिक्षा अधिकारी का भी कार्यभार मिला जहां से उन्हें सेवा निवृत्ति मिली।
इस अवसर पर शशि भूषण पांडे, के डी सिंह,पीके झा किरण गुप्ता,दीपा फर्स्वाण,वंदना आनंदानी, नीरज ,हर्ष पाल सिंह संदीप कुमार देशराज आदि शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त पूर्व प्रधानाचार्य बृजपाल , ओ पी सिंह,राजेंद्र शर्मा,विजेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र शर्मा वीके त्यागी सुरेंद्र त्यागी सुशील त्यागी,दिनेश सिंह,पी के डोभाल,मनोज कुमार आदि ने उनके निवास पर पहुंच कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।