कुछ देर पहले खबर आयी कि राहुल गांधी के काफिले पर बंगाल में हमला हो गया। थोड़ी ही देर में कांग्रेस ने इसका खंडन कर दिया है। पहले अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “राहुल गांधी जिस वाहन में यात्रा कर रहे थे, उसकी पिछली खिड़की का शीशा पथराव के बाद तोड़ दिया गया… यह अस्वीकार्य है.”
सुप्रिया श्रीनेत बोलीं, सुरक्षा घेरे की रस्सी से टूटा शीशा
उधर, कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने कहा एक बयान जारी करके कहा कि गलत खबर का स्पष्टीकरण ज़रूरी है. सुप्रिया ने बताया कि राहुल से मिलने के लिए अपार जनसमूह आया हुआ था. एक महिला उनसे मिलने के लिए जब एकदम से आगे आ गई, तब कार को अचानक रोकना पड़ा. सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल किए जाने वाले रस्से से कार की विंडशील्ड टूट गई. राहुल जी न्याय की लड़ाई मुस्तैदी से लड़ रहे हैं और यह देश ना सर्फ उनके साथ खड़ा है, बल्कि उनको सुरक्षित भी रखे रहेगा.
कांग्रेस ने लिखा, “गलत खबर को लेकर स्पष्टीकरण जरूरी है। पश्चिम बंगाल के मालदा में राहुल गांधी से मिलने अपार जनसमूह आया था। इस भीड़ में एक महिला राहुल जी से मिलने अचानक उनकी कार के आगे आ गई, इस वजह से अचानक ब्रेक लगाई गई। तभी सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल किए जाने वाले रस्से से कार का शीशा टूट गया। जननायक राहुल गांधी जी जनता पर हो रहे अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। जनता उनके साथ है, जनता उनको सुरक्षित रखे है।”
खैर, राहुल की यात्रा में भीड़ देखने लायक है।