चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी महासंघ एवं चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने कावड़ मेला भत्ता दिए जाने को लेकर जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की मांग।
आज जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार से मांग की है कि कावड़ मेला भत्ता जनपद हरिद्वार के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जाए जिसके लिए संगठन द्वारा पूर्व में भी कई ज्ञापन दिए गए हैं किंतु उस पर कोई कार्यवाही नही हुई है बैठक की अध्यक्षता एस पी चमोली जिलाध्यक्ष ने की और संचालन प्रदेश अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ एवं मुख्य सलाहकार दिनेश लखेडा ने किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को ज्ञापन सौंपा और जिलाधिकारी हरिद्वार के कार्यालय में ज्ञापन दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष एस पी चमोली जिला मंत्री प्रदीप मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष व चिकित्सा स्वास्थ्य के मुख्य सलाहकार दिनेश लखेडा लेब टेक्नीशियन एससोसिएशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर चौहान, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर ने कहा कि कावड़ मेला कई मायनों में कुंभ मेले से भी बड़ा है लगभग5करोड़ कावड़ भक्त 15 से20 दिनों में हरिद्वार पहुँच जाते हैं फिर भी आज तक कावड़ मेला भत्ता आज तक कर्मचारियों को नही मिला है जिला चिकित्सालय ओर अन्य चिकित्सालय के कर्मचारियों को कार्य करने के बाद भी आज तक कांवड़ मेले से नही जोड़ा गया है जो कि न्यायोचित प्रतीत नहीं होता है।साथ ही मांग की जो रिक्त पदों पर नियुक्ति होनी है उनकी नियुक्ति की जाए कर्मचारियों के योग्य आश्रितों को प्राथमिकता देते हुए नियुक्ति दी जाए।
नर्सेस एसोसिएशन की जिला मंत्री हेमंती एवं एलीअम्मा ,चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री राकेश भंवर प्रदेश एवं ऑडिटर महेश कुमार ने कहा कि संगठन की मांग न्यायोचित है कि कांवड़ मेला भत्ता/मानदेय सभी कर्मचारियों को दिया जाए, कर्मचारियों की मांग पूर्ण की जानी चाहिए। पुलिस विभाग की तरह स्वास्थ्य विभाग की डिस्पेंसरी/सब सेंटर स्थाई रूप से बनाया जाए जिससे रोगियों के साथ साथ अधिकारी और कर्मचारियों को पूर्ण मनोयोग के साथ अपनी सेवा देते रहें।
बैठक में एस पी चमोली, दिनेश लखेडा, हेमंती, एलिअम्मा,सुशीला पंवार महावीर चौहान, प्रदीप मौर्य,बीरेंद्र शर्मा, राजेन्द्र तेश्वर, राकेश भंवर, राय सिंह,मूलचंद, सचिन इत्यादि शामिल रहे।
दिनेश लखेडा
प्रदेश अध्यक्ष