पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ब्लड कैंसर से खूनी की कमी से हुई
बच्चे की मौत हरिद्वार पहुंचने से 03 घंटे पूर्व हुई, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पुलिस ने दम्पति को घर जाने की दी अनुमति, परिवार शव लेकर दिल्ली हुआ रवाना
हरिद्वार। हरकी पौड़ी पर बच्चे को डूबाकर जान से मार देने के चर्चित प्रकरण का आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद
पुलिस ने मौत को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए प्रकरण का पटाक्षेप कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंे
खुलासा हुआ हैं कि बच्चे की मौत पानी में डूबने से नहीं, बल्कि ब्लड कैंसर से शरीर में खून की कमी के कारण
हरिद्वार पहुंचने से 03 घंटे पूर्व हुई थी। बच्चे की मौत की स्थिति स्पष्ट हो जाने के बाद पुलिस ने उसके माता-पिता
और परिचित महिला को छोड़ दिया। जोकि बच्चे के शव को लेकर दिल्ली रवाना हो गये।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर को हरकी पौड़ी पर परिवार द्वारा बच्चे को डूबाकर जान से
मार देने को लेकर सोशल मीडिया व चैनल पर खबर सुर्खियों मंे रही। पुलिस ने जिला अस्पताल में बच्चे के शव
पोस्टमार्टम कराया गया। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को आज मिली है। बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
हुआ हैं कि बच्चे की मौत पानी में डूबने से नहीं बल्कि ब्लड कैंसर के कारण खून की कमी के चलते हरिद्वार पहुंचने
से तीन घंटे पूर्व हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के माता-पिता समेत तीन लोगों वापस दिल्ली जाने की अनुमति
दे दी गयी। माता-पिता अपने बच्चे के शव को लेकर दिल्ली रवाना हो गये।
उन्होंने बताया कि माता-पिता समेत कार चालक से लम्बी पूछताछ के बाद घटनाक्रम प्रकाश में हैं कि राजकुमार सैनी
पुत्र रामप्यारे सैनी निवासी 4 पुस्ताल सोनिया विहार नई दिल्ली जो हनुमान मन्दिर सोनिया बिहार दिल्ली में फूल
माला बेचने का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। जिनका 07 साल का बेटा रवि काफी समय से बीमार
चल रहा था। 16 जनवरी 24 अरुणा आसफ अली गवर्मेन्ट अस्पताल, 5 राजपुर रोड़ दिल्ली में बच्चे के उपचार के
दौरान चिकित्सकों ने बच्चे रवि के ब्लड कैंसर की गम्भीर बीमारी से ग्रसित होने की जानकारी देते हुए बताया कि
बालक का जीवन बचना सम्भव नहीं है।
एसपी सिटी ने बताया कि इस जानकारी के बाद राजकुमार अपनी पत्नी श्रीमती शांति मन में भगवान की आस्था के
कारण बच्चे को ठीक करने की मंशा लिए अपने परिचित महिला सुधा पत्नी मदन राय निवासी गली नं0-बी-3 मिलन
गार्डन सभापुर दिल्ली के साथ दिल्ली से एक कैब कार बुक कराकर बच्चे को हरिद्वार गंगा जी में स्नान कराने तथा
मां मंशा देवी मन्दिर दर्शन कराने के इरादे से लेकर 24 जनवरी को हरिद्वार पहुंचे थे। गाजियाबाद के आस-पास बच्चे
रवि द्वारा हरकत करना बन्द कर दिया था। लेकिन माता-पिता ने सोचा कि रवि सो रहा है।
उन्हांेने बताया कि दम्पति अपने बेटे को लेकर दोपहर करीब 01.50 बजे बच्चे को स्नान कराने के लिए हरकी पैडी
पर पहुँचे, जहाँ पर उनके द्वारा बच्चे को गंगा जी में डुबकी लगवाई जा रही थी। इसी दौरान यात्रियों व स्थानीय लोगों
को लगा कि बच्चे को गंगा जी में डूबा रहे हैं, जिससे उससे की मृत्यु हो सकती थी। जिस कारण आम जनता
आक्रोशित हो गयी। कुछ लोगों द्वारा घटना को मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियों को सोशल मीडिया में वायरल
कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया एवं कुछ न्यूज व पोर्टल्स चैनल में सही तथ्यों के अभाव में गलत खबर का
संप्रेषण किया गया।
एसपी सिटी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत की स्थिति स्पष्ट होने पर कि बच्चे की मौत पानी डूबने
से नहीं बल्कि ब्लड कैंसर के कारण खून की कमी के चलते हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस खुलासे के बाद माता-
पिता समेत तीनों को घर जाने की अनुमति दे दी गयी। जिसके बाद परिवार बच्चे के शव को लेकर दिल्ली के लिए
रवाना हो गये।