पावन धाम आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी वेदांतानंद जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर आश्रम के बाहर एक प्याऊ का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने कहा कि स्वामी वेदांतानंद जी दिव्य आत्मा थे जिन्होंने पूरा जीवन सादगी से व्यतीत किया।
संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग एडवोकेट व महामंत्री अंशुल श्री कुंज ने कहा कि स्वामी वेदांतानाद जी त्रिकालदर्शी संत थे तथा मानव सेवा को ही अपना परम धर्म मानते थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में जनसेवा के कई प्रकल्प स्थापित किए जिनको आगे बढ़ाना ही दिव्य विभूति को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
विदित हो कि स्वामी वेदांतानंद के शिष्य देश विदेश में फैले हैं। उन्होंने अपने जीवनकाल में धर्म प्रचार के लिए सैकड़ों विदेश यात्राएं भी की थी।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग एडवोकेट, महामंत्री अंशुल श्री कुंज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र सूद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ भरत अग्रवाल, सचिव सुरेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, योगेश गर्ग, मनविंदर सग्गू आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा प्रसाद वितरित किया।