भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान  दीपक हुड्डा को हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में पीएसी के जवानों ने बचाया।

कांवड़ यात्रा हरिद्वार


भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान एशिया गोल्ड मेडलिस्ट दीपक हुड्डा हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में फंस गए।  लेकिन गनीमत रही कि मौके पर तैनात आपदा राहत दल ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।https://youtube.com/shorts/vD3u4x6E1js?si=zMWkapvTgoRFwMaI

हरियाणा के रोहतक के रहने वाले एशियाई खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित दीपक हुड्डा हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में फंस गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन गनीमत रही कि मौके पर तैनात आपदा राहत दल ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जानकारी के अनुसार, दीपक हुड्डा हरकी पैड़ी के पास चामुंडा घाट में स्नान कर रहे थे, तभी अचानक तेज बहाव में बह गए। इस दौरान उनके साथ मौजूद लोग दहशत में आ गए। इसी बीच 40वीं वाहिनी पीएसी की टीम ने तुरंत राफ्ट लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच दीपक हुड्डा को सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू के बाद दीपक ने जवानों का आभार व्यक्त किया और उनकी तत्परता की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *