चिल्ला में दुर्घटना से पहले का विडियो आया सामने, दुर्घटना में लापता आलोकि का पता नहीं चला, दो घायलों की हालत पर आया बुलेटिन ।

उत्तराखंड दुर्घटना

https://youtube.com/shorts/9OD0Y_gEd9I?si=o5X7NEx-gwVQTYUj

चीला की शक्ति नहर में लापता वन्य जंतु प्रतिपालक आलोकि का अभीतक कुछ पता नहीं चल सका है इधर सोमवार को चीला के पास सड़क हादसे के घायलों को एम्स (Aiims Rishikesh) में भर्ती कराया गया था। जिनमें से 02 की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि 03 घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस बीच हादसे से कुछ समय पूर्व का एक वीडियो सामने आया है जिसमें जीप में सवार सभी अधिकारी प्रसन्नचित्र घूम रहे हैं उन्हें जरा सा भी आभास नहीं है की कुछ समय बाद इतनी भयंकर दुर्घटना का सामना करना पड़ेगा।


हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 5 अन्य घायलों को उपचार के लिए एम्स में के ट्रामा इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। हादसे के बाद से चीला शक्तिनहर को सोमवार रात बंद कर दिया गया था। तब से ही लापता वार्डन की तलाश में जलपुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू जारी है। अभी तक वार्डन का कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं एम्स में घायलों को इलाज चल रहा है।
एम्स से जारी बुलेटिन में घायलों में अंकुश की स्थिति गम्भीर बनी हुई है, जिसे ट्रॉमा इमरजेंसी के रेड एरिया में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। बताया कि डॉ. नीरज कुमार के अनुसार अंकुश की छाती, पेट और रीढ़ की हड्डी में गम्भीर चोटें आई हैं।
उन्होंने बताया कि ट्रॉमा चिकित्सकों के अनुसार दूसरे घायल राकेश नौटियाल को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। राकेश के दोनों पैर में फ्रेक्चर और छाती व चेहरे पर भी गहरी चोटें आई हैं। बताया कि अन्य घायलों में अमित सेमवाल, अश्विन बीजू और हिमांशु की हालत सामान्य होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। शक्ति नहर में जल कम कराकर आधुनिक उपकरणों से सर्च अभियान जारी है।परसों हुई दुर्घटना में आलोकि नहर में गिरकर लापता हो गई थी। इसबीच दुर्घटना से ऐन पहले का एक वीडियो सामने आया है।जो इंटरसेप्टर ईवी में से ही किसी ने बनाया है।वाहन में दस लोग ही सवार दीख रहे हैं और जंतु प्रतिपालक आलोकि ऋषिकेश की ओर जाते हुए वाहन चालक की ही दिशा में तीसरी सीट पर बैठी दिखाई दे रही हैं। अनुमान है कि वाहन के पैराफिट से टकराने के बाद वह छिटक कर नदी में जा गिरी।उधर सरकार सहित बैंगलोर की इंटरसेप्टर बनाने वाली कंपनी ने भी दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *