केदारनाथ उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर रावत पर 4000 से अधिक मतों की निर्णायक बढ़त बना ली है।केदारनाथ उपचुनाव मतगणना के राउंड 11 में प्रमुख प्रत्याशियों को मिले वोट इस प्रकार हैं
भाजपा: 20,078वोट
कांग्रेस: 15,903वोट
त्रिभुवन (निर्दलीय): 9,008 वोट
भाजपा 4,175 वोटों से आगे चल रही है। दसवें राउंड की मतगणना के अनुसार, बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) 18139 वोटों के साथ बढ़त बना ली। कांग्रेस को 14063 वोट मिले , जबकि निर्दलीय उम्मीदवार त्रिभुवन सिंह को 8790 वोट प्राप्त हुए ।
बीजेपी ने कांग्रेस पर 4175वोटों की बढ़त बना ली है। मतगणना अभी जारी है, और अगले राउंड के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है।
उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं। यहां भारतीय जनता पार्टी से आशा नौटियाल और कांग्रेस से मनोज रावत के बीच मुख्य मुकाबला है।इस सीट पर कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।भाजपा विधायक शैलारानी रावत का जुलाई में निधन हो गया था, जिसके कारण केदारनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई थी। बदरीनाथ विधानसभा सीट पर हार के बाद भाजपा के लिए केदारनाथ उपचुनाव नाक का सवाल बन गया है. इस सीट पर 57.64 फीसदी मतदान हुआ था।केदारनाथ सीट पर बीजेपी की आशा नौटियाल आगे चले रही हैं।