राजस्थान में चौंकाने वाला फैसला, करणपुर विधानसभा सीट पर भाजपा हारी, यहां के प्रत्याशी सुरेंद्र पाल को पहले ही बना दिया था मंत्री

राजनीति राष्ट्रीय
Listen to this article

कांग्रेस के रुपिंदर सिंह को 12000 मतों से मिली जीत
इनके पिता के निधन के कारण हुआ था उपचुनाव
राजस्थान में करणपुर सीट पर हुए उपचुनाव में चौंकाने वाला फैसला आया है। यहां भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल की हार हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह ने जीत दर्ज की है। यह हार भाजपा के लिए भी बड़ा झटका है, क्योंकि चुनाव से पहले ही पार्टी ने इन्हें भजन लाल सरकार में मंत्री बना दिया था।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रुपिंदर सिंह को जीत की बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि यह भाजपा के घमंड की हार है।

रुपिंदर सिंह ने सुरेंद्र पाल को 12000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। हालांकि इस परिणाम का राजस्थान की भजन लाल सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले यह बड़ा उलटफेर माना जा रहा है
रुपिंदर सिंह को अपने पिता के निधन के बाद वोटर्स की सहानुभूति मिली है। इनके पिता तब मौजूदा विधायक थे, कांग्रेस ने इन्हें टिकट दिया था, लेकिन निधन के कारण ही राजस्थान की कुल 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.