संदिग्ध कार की तलाशी लेने पर 1 किलोग्राम चरस हुई बरामद ,कार सवार थे देहरादून के एक प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान के स्टूडेंट्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

उत्तराखंड में नशे का कारोबार करने वाले अब कॉलेज के छात्रों को भी गिरफ्त में लेते जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला हरिद्वार थाना श्यामपुर में पकड़ में आया है जहां ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र नशे की खेत ले जाते हुए पकड़े गए। पुलिस ने एक सफेद रंग की i20 कर को चंडीगढ़ बैरियर के पास चेकिंग में रोकने का प्रयास किया तो कार सवार चिल्ला की ओर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्लाइडिंग बैरियर लगाकर स्कॉर्पियो का और कर की तलाशी ली तो कर में एक किलोग्राम चरस बरामद हुई कार में तीन व्यक्ति सवार थे जो हल्द्वानी से चरण खरीद कर ला रहे थे और देहरादून बेचने जा रहे थे पकड़े गए तीन अभियुक्त में दो अभियुक्त अक्षत और तरुण ग्राफिक एरा कॉलेज में बीबीए और बीसीए और तीसरा अर्जुन मर्चेंट नेवी में सिलेक्ट हो चुका है इन तीनों अभियुक्तम के विरुद्ध थाना श्यामपुर में एन डी पी एस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके द्वारा बताया गया कि देहरादून के कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ही हम ये नशे का सामान लेकर जा रहे थे और भविष्य में भी यही काम करने का इरादा था। तीनों ही एप्पल कंपनी के महंगे फोन इस्तेमाल करते थे और गाड़ी भी बिना नंबर प्लेट की इस्तेमाल करते थे लेकिन हरिद्वार पुलिस की निगाहों से बच न सके।

युवाओं की नसों में जहर घोलने से रोकने पर थाना श्यामपुर पुलिस की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय जनता द्वारा उनकी कार्यशैली की जहां सराहना हो रही है तो वहीं कई नवयुवकों के इस तरह पढ़ाई से ध्यान हटाकर नशे की तरफ जाने या नशे को ही अपना बिजनेस बनाने को बेहद चिंता की नजरों से देखा जा रहा है।

पकड़े गए अभियुक्त-
1-अर्जुन मनारिया पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार निवासी H.N. 02 छोटा भारूवाला देहरादून
2-तरूण बिष्ट S/O मदन बिष्ट निवासी शक्ति फार्म, सितारंगज उधमसिंहनगर
3-अक्षत रावत पुत्र गोपाल रावत निवासी दुर्गा बिहार, विकासनगर देहरादून

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा उप निरीक्षक अशोक रावत (चौकी इंचार्ज चंडीघाट )और कांस्टेबल तेजेंद्र सिंह सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.