नगर निगम हरिद्वार के लिए मेयर पद पर कुल 7 प्रत्याशियों ने आवेदन किया, जिनमें कांग्रेस से 2 और आप पार्टी से दो भाजपा से एक और बहुजन समाज पार्टी से एक तथा एक निर्दलीय ओबीसी महिलाओं सहित कुल 7 प्रत्याशी महिलाओं ने हरिद्वार मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया। आज मेयर पर के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में
1अमरेश देवी बालियान
इंडियन नेशनल कॉग्रेस
2उस्माना बहुजन समाज पार्टी
3अंजू रानी इंडियन नेशनल काँग्रेस
4अंजू सैनी
आम आदमी पार्टी
5किरन जैसल भारतीय जनता पार्टी
6शिप्रा सैनी आम आदमी पार्टी
7अफरोजा निर्दलीय
हैं।