नशीले पदार्थो की तस्करी करने के आरोपी को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किया

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article


हरिद्वार, 2 जनवरी। एसएसपी द्वारा पेशेवर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देशों का अनुपालन करते हुए लकसर कोतवाली पुलिस ने गैंग बनाकर नशीले पदार्थो की तस्करी और चोरी आदि घटनाओं को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी शाह आलम उर्फ भूरा पुत्र हाकम अली निवासी जैनपुर खुर्द लक्सर पूर्व में भी नशा तस्करी व वाहन चोरी आदि के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई हो चुकी है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्, गैंगस्टर एक्ट, आम्र्स एक्ट, चोरी व मारपीट आदि के आधा दर्जन से अधिक मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, एसएसआई मनोज गैरोला, हेडकांस्टेबल ताजवर सिंह व रियाज अली शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.