कोतवाली सिविल लाइन एवं बदमाशों के बीच चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़, 01 बदमाश घायल 01 फरार
फरार बदमाश के लिए पुलिस की कांबिंग जारी, घायल बदमाश का हॉस्पिटल में चल रहा उपचार
आला अधिकारीयों ने मौके पर जाकर घटनास्थल एवं हॉस्पिटल का लिया जायजा । एस पी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया।
रुड़की में मोबाइल छीनने के प्रयास की सूचना पर चल रहा था चैकिंग अभियान , इसी दौरान कलियर की ओर से आ रही बिना नंबर की बाइक को रोकने का प्रयास करने पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा पीछा करने पर नहर पटरी पर बाइक फिसलने से गिर गई, जिसके बाद बदमाशों द्वारा लगातार पुलिस पर फायर किया गया।
पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में सरेंडर चेतावनी देते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। जिसका नाम बादल निवासी चौंधा हेड़ी, थाना देवबंद, सहारनपुर है उसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
घायल बदमाश ने स्वीकार किया कि कल उन्होंने पीर बाबा कॉलोनी के सामने से महिला की चेन तोड़ी थी तथा आज भी किसी घटना की फिराक में थें।
उसका साथी ऋतिक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है।


