उत्तराखंड रोडवेज की बसें भोपतवाला क्षेत्र में लिंक रोड दूदाधारी आश्रम के पास राठी चौक से होकर जाएंगी।

प्रशासन समस्या हरिद्वार

रोडवेज बसों का संचालन लिंक रोड से होगा। भाजपा के मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने बताया कि दूदाधारी फ्लाईओवर बनने के बाद ट्रैफिक फ्लाई ओर से जाने लगा जबकि खड़खड़ी भोपतवाला क्षेत्र के लोग दूदाधारी के समीप राठी चौक से रोडवेज की बस पकड़ते थे, उन्हें बहुत परेशानी हो रही थी।स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी के कारण भाजपा के मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने हरिद्वार के सहायक प्रबंधक को पत्र लिखा था और विधायक मदन कौशिक से अनुरोध किया था जिस पर संज्ञान लेते हुए रोडवेज महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने सभी दीपू महा प्रबंध को को पत्र लिखकर निर्देश दिया है की बसों का संचालन पूर्व की भांति राठी चौक से ही हो। इस आदेश के आने पर मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर मीडिया प्रभारी विकल राठी मंडल महामंत्री विकी आडवाणी,दिपांशु विद्यार्थी, देवेश ममगई बलकेश राजोरिया, ललित कुमार मनोज सिरोही अनुज कोठियाल शिवम मिश्रा राम प्रसाद केतन सहगल करुण मदन आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रोडवेज महाप्रबंधक और हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *