उत्तराखंड के शिक्षा विभाग ने माध्यमिक विद्यालयों का 2024 का आधिकारिक अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसमें शीत आकाश विद्यालयों में कुल 240 दिन के कार्य दिवस और रविवार सहित 78 अवकाश होने इसी प्रकार ग्रीष्मावकाश विद्यालय में 237 कार्यदिवस और 81 अवकाश घोषित । ग्रीष्मावकाश विद्यालय में शीतकालीन अवकाश अवधि 1 जनवरी से 13 जनवरी तक , ग्रीष्मावकाश अवधि 27 मई से 30 जून तक,शीतावकाश विद्यालय में शीतकालीन अवकाश 26 दिसंबर से 31 जनवरी तक और ग्रीष्मावकाश 20 जून से 30 जून तक रहेगा। शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाशों की कुल संख्या 48 होगी । इस प्रकार कल 126 दिन अवकाश रहेगा।माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी द्वारा घोषित कैलेंडर में त्योहार की छुट्टियों और गर्मी की छुट्टियों की रूपरेखा दी गई है।।