बरसाती नाले में बह गई कार, चालक को ग्रामीणों ने बचाया।
तेज बरसात के बाद विकास नगर क्षेत्र में कटापत्थर के नरो खाले ने आज अचानक से रौद्र रूप ले लिया। जिसके तेज बहाव में एक कार चालक ने लापरवाही कर दी और ये लापरवाही कार चालक की जान पर तब भारी पड़ गई,जब ये कार पानी के तेज बहाव के साथ बह गई। गनीमत ये रही कि खाले से नीचे उतरते ही कार अटक गई जिस कारण बड़ा हादसा टल गया। देखें वीडियो
जिसके बाद बमुश्किल स्थानीय लोगों ने कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
विकास नगर के कटापत्थर क्षेत्र में भारी बारिश के बाद नरो खाले ने रौद्र रूप ले लिया। जलस्तर अचानक इतना बढ़ा कि एक कार चालक लापरवाही में खाले को पार करने की कोशिश में फंस गया। तेज बारिश के चलते कटापत्थर के पास नरो खाले में अचानक पानी का स्तर बहुत बढ़ गया। इस बीच, एक कार चालक ने लापरवाही दिखाते हुए तेज बहाव को नजरअंदाज कर खाले को पार करने की कोशिश की लेकिन यह गलती उसकी जान पर बन आई.कार पानी के तेज बहाव में बहने लगी, लेकिन सौभाग्यवश खाले से कुछ ही दूरी पर कार एक किनारे अटक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। यह पूरी घटना एक बार फिर जलभराव और उफनते खालों को हल्के में लेने के खतरों की ओर इशारा करती है।
बरसाती नाले में बह गई कार तेज बरसात के बाद विकासनगर के कटापत्थर के नरो खाले ने आज अचानक से रौद्र रूप ले लिया। जिसके तेज बहाव में एक कार चालक ने लापरवाही कर दी और ये लापरवाही कार चालक की जान पर तब भारी पड़ गई जब ये कार पानी के तेज बहाव के साथ बह गई गनीमत ये रही कि बहाव के साथ नीचे उतरते ही कार अटक गई और सीधी रह गई जिस कारण बड़ा हादसा टल गया जिसके बाद बमुश्किल स्थानीय लोगों ने कार चालक को सुरक्षित निकाला।


