उत्तराखंड के 6 आई ए एस और 12 पीसीएस अधिकारी स्थानांतरित किए गए।

उत्तराखंड प्रशासन
Listen to this article

उत्तराखंड शासन द्वारा कल रात जारी आदेश द्वारा 6 आई ए एस और 12 पी सी एस अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में स्थानांतरण किया गया है। जारी आदेश में स्थानांतरित आई ए एस अधिकारियों में हरिश्चंद्र कांडपाल को सेवायोजन हल्द्वानी का निदेशक बनाया गया है,अपर सचिव मेहरबान सिंह बिष्ट को उत्तरकाशी का जिलाधिकारी बनाया है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी रहे अभिषेक रोहिला को यूएसनगर जिला विकास अधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। अपर सचिव रवनीत चीमा से कृषि एवं कृषक कल्याण हटाते हुए पशुपालन और मत्स्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यूसनगर के सीडीओ (मुख्य विकास अधिकारी) विशाल मिश्रा को टिहरी और टिहरी के सीडीओ मनीष कुमार को इसी पद पर यूएसनगर भेजा गया है।


पीसीएस अधिकारी मोहन सिंह बर्निया को एमडीडीए के सचिव पद से हटाकर अपर आयुक्त आबकारी बनाया है। उपायुक्त गन्ना एवं अपर जिलाधिकारी यूएस नगर जय भारत सिंह को उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के संयुक्त मुख्य प्रशासक की जिम्मेदारी सौंपी है। हल्द्वानी के नगर आयुक्त पंकज कुमार उपाध्याय अब कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक का दायित्व देखेंगे। एमडीडीए की संयुक्त सचिव श्रीमती कुसुम चौहान को हरिद्वार एसडीएम, पौड़ी में एसडीएम युक्ता मिश्रा को सूचना आयोग में उपसचिव बनाया गया है। यूएनगर के एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को जिला विकास प्राधिकरण के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। वहीं केएमवीएन के महाप्रबंधक अब्ज कुमार वाजपेयी हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। हल्द्वानी की सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी में अपर निदेशक बनाया है। यूएसनगर के एसडीएम तुषार सैनी को नैनीताल, चमोली की एसडीएम कुमकुम जोशी को देहरादून अल्मोड़ा के एसडीएम चंद्रशेखर को चमोली और पिथौरागढ़ के एसडीएम भगत सिंह फोनिया को रुद्रप्रयाग का एसडीएम बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.