आर एस एस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तरी हरिद्वार में भीमगोड़ा से निष्काम सेवा आश्रम तक निकाली अक्षत कलश यात्रा

धार्मिक राजनीति हरिद्वार

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए धर्माचार्य एवं पूज्य संतों द्वारा पूजित अक्षत कलश की शोभायात्रा सप्तऋषि मण्डल द्वारा आज दोपहर 2:30 बजे को भीमगोडा बैरियर से निकली गई और इसकख समापन निष्काम सेवा आश्रम भोपतवाला पर हुआ। इस यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया गया।आर एस एस और भाजपा के सौजन्य से निकली अक्षत कलश यात्रा की अगुवाई तरुण नैय्यर, दीपांशु विद्यार्थी, सुनील सेठी ने की इसमें सैंकड़ों महिलाओं ने भी भाग लिया। इस अवसर पर बलकेश राजौरिया, गौरव सचदेवा रवि कश्यप, गर्वित गिरि, मुकेश पुरी, अतुल पासवान, विकल राठी, नीरू सैनी, पूनम मखीजा, सत्यवान प्रजापति, अंकुश भाटिया, अनिरुद्ध भाटी, आदि सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *