शीत लहर के साथ जिला प्रशासन भी अलर्ट हुआ, नगर निगम हरिद्वार में नौ स्थानों सहित जनपद में 80 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की

आपदा समस्या हरिद्वार

दिसंबर में जैसे-जैसे पारा गिरता जा रहा है शीश लहर बन रही है तो जिला प्रशासन भी ठंड से बचने की व्यवस्थाएं कर रहा है आज जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार ने बताया है किशीत लहर से बचाव हेतु निम्नलिखित स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं
हरिद्वार नगर निगम में 09 स्थान पर अलाव जलाए जाएंगे इसके साथ शीत लहर से बचने के लिए रैन बसेरे भी दुरुस्त किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जनपद के आपातकालीन प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि हरिद्वार जनपद में कुल 80 स्थान पर रात्रि में अलाव जलाए जाएंगे हरिद्वार में – बस स्टेशन हरिद्वार, 2-रेलवे स्टेशन, 3-पुरुषार्थी मार्किट तिराहे रेलवे हरिद्वार, 4-शंकराचार्य चौक, 5-ललतारौ पुल, हरिद्वार, 6-चण्डीघाट चौराहा, 7-हरकी पैडी, 8- सुभाषघाट, 9-मालवीय द्वीप घाट।
नगर निगम रुड़की में
1-मलकपुर चुंगी, 2-बस स्टैण्ड, 3-गणेशपुर पुल के समीप, 4-रूडकी टॉकिज, 5-रेलवे स्टेशन, 6-नगर निगम कार्यालय, 7-रामनगर चौक, 8-मछली चौक, १- कलियर अड्डा,
कुम्भ बेरियल नं0-6, 2- टिहरी विस्थापित कॉलोनी, राम मन्दिर, 3-पानी

की टंकी, सुभाषनगर। 1-नगर पालिका चौक, 2 रोडवेज बस अड्डा।

1- निगम कार्यालय, 7-रामनगर चौक, 8-मछली चौक, 9- कलियर अड्डा,
10-चन्द्रपुरी रिक्शा स्टैण्ड।
शिवालिक नगर पालिका में
1- खेल महा कुम्भ बेरियल नं0-6, 2- टिहरी विस्थापित कॉलोनी, राम मन्दिर, 3-पानी
की टंकी, सुभाषनगर
तहसील, हरिद्वार में बहादराबाद चौक और काली मंदिरसहित
नगर पालिका परिषद, मगंलौर
नगर पालिका परिषद, लक्सर
नगर पंचायत, भगवानपुर
नगर पंचायत, झबरेडा
नगर पंचायत, लण्ढौरा
नगर पंचायत, पिरान
कलियर
नगर पंचायत, ईमलीखेडा
नगर पंचायत, ढण्डेरा
मैं भी रात्रि में अलाव की व्यवस्था की गई है। जनपद में कुल 80 स्थान पर अलाव जलाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *