
अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी चलाने का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा ।हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण ने अनाधिकृत कालानियों के ध्वस्तीकरण अभियान के दूसरे दिन भी भगवानपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत कालोनियों में अनाधिकृत प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण का अभियान जारी रखा।
आज प्राधिकरण टीम द्वारा भगवानपुर में, नदीम इत्यादि मक्खन पुर, विपिन गोयल निकट महाडी चौक, प्रताप सैनी मंडावर निकट पैक पोस्ट, सचिन सैनी इत्यादि मक्खनपुर बिरसा सिंह, सिंगाडा सिंह निकट मुल्तानी फारमा द्वारा लगातार अवैध प्लाटिंग करायी जा रही थी जिसके विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को विकास कार्य रोकने के आदेश निर्गत्त किये जाते रहे है। परन्तु अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं ने आदेश का पालन नहीं करते हुये अनाधिकृत कालानियों में विकास कार्य लगातार जारी रखा।
अनाधिकृत कालानियों के ध्वस्तीकरण अभियान के अन्तर्गत भगवानपुर में 5 अवैध कालोनियों में की गयी प्लाटिंग को जे०सी०बी० की सहायता से एच०आर०डी०ए० की टीम ने आज ध्वस्त कर दिया है।
ध्वस्तीकरण अभियान के अन्तर्गत शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये भारी पुलिस बल भी तैनात थी।

