मां धारी देवी जी एवं भगवान देव नागराज जी की डोली के भव्य आयोजन को लेकर गढ़वाल महासभा रजि० हरिद्वार ने की बैठक।

धार्मिक संस्कृति हरिद्वार
Listen to this article

आज गढ़वाल महासभा रजिस्टर्ड हरिद्वार की एक बैठक का आयोजन शिव विश्राम गृह अपर रोड हरिद्वार में किया गया। बैठक में 14 जनवरी और 15 जनवरी 2024 को मां धारी देवी जी एवं भगवान देव नागराज जी की डोली पूर्व वर्षों की भांति और मकर संक्रांति पर्व की भव्य तैयारी के संबंध में कार्यक्रम की सफलता और इसकी रूपरेखा कर्तव्य दायित्व निर्धारण जिम्मेदारियां तैयार करने पर विचार विमर्श किया गया मां धारी देवी जी की डोली पूर्व वर्षों की भांति हरिद्वार में आयेंगी और जनता के दर्शनार्थ स्वागत, पूजा जागर, आरती, देवी पसवा (नवरा दिखाई) माता की चौकी और हरकी पौड़ी में शाही स्नान, रात्रि विश्राम, शिव विश्राम ग्रह में व्यवस्था के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में मंहत अनिल गिरी, मुकेश जोशी, प्रमोद डोभाल, अनुज कोठियाल, जसराम ढौंडियाल, भवानी दत्त मन्दोलिया, दीपक नेगी, रीता चमोली, मीनाक्षी चमोली, मुकेश कोठियाल, राकेश शर्मा, रमेश रतूड़ी, आशुतोष गिरी उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता, अध्यक्ष मुकेश जोशी ने और सभा का संचालन महामंत्री प्रमोद डोभाल और बी डी मन्दोलिया ने सयुंक्त रुप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.