उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ आज अपने आधिकारिक दौरे पर हरिद्वार पहुंचे जहां I.M.C. चौक पर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा स्वागत पश्चात सेरेमोनियल गार्द द्वारा डीजीपी को सलामी दी गई।


पूजा अनुष्ठान के पश्चात दीपम सेठ द्वारा थाना सिडकुल के प्रस्तावित नए भवन का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को वह सौगात दी जिसकी मांग बीते काफी समय से की जा रही थी।

इस कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने अन्य पुलिस ऑफिसर्स के साथ ऋषिकुल मैदान में स्थापित ऑफलाइन चारधाम पंजीकरण केन्द्र का दौरा किया तथा व्यवस्थाओं को परखते हुए पंजीकरण के लिए लाइन में लगे यात्रियों से मिल रही सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में पूछा।

तत्पश्चात श्री दीपम सेठ द्वारा मेला कंट्रोल रूम के कॉन्फ्रेंस हॉल में हरिद्वार के सभी पुलिस ऑफिसर्स के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा चारधाम यात्रा के दृष्टिगत की गई तैयारियों के बारे में बताए गए विवरण की समीक्षा करते हुए अपने दीर्घकालीन अनुभव के आधार पर आवश्यक सुझाव व दिशा-निर्देश दिए गए व कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर CCTV कैमरों से व्यवस्थाओं का जायजा लिया अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मीटिंग के पश्चात डीजीपी सर द्वारा चमगादढ़ टापू में बनाये गये यात्री विश्राम गृह एंव पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया गया

