एस एस पी प्रर्मेन्द्र डोबाल ने जनपद हरिद्वार के 31 जवानों को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच किया सम्मानित और मीटिंग में शामिल अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।

Police प्रशासन सम्मान
Listen to this article

पुलिस की छवि उज्जवल करने व फील्ड में अपनी काबिलियत दिखाने पर जनपद हरिद्वार के 31 जवानों को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच किया गया सम्मानित ।जनपद पुलिस मुख्यालय में माह अक्टूबर की क्राइम मीटिंग व सैनिक सम्मेलन किया गया आयोजित

जवानों से पूछी समस्याएं, जाना उनका हाल, किया समस्याओं का निदान । मुख्यालय स्तर पर चलाए गए ऑपरेशन स्माईल में प्रदेश में नंबर-वन आने पर प्रभारी सहित टीम के 12 सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गये।

विगत माह अन्तर्जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन कर उपविजेता बनी टीम के सदस्यों को प्रदान किए ट्रैक सूट‌

अच्छा प्रदर्शन करने पर कप्तान ने दी शाबाशी तो वहीं खराब परफॉर्मेंस पर कईयों को चेतावनी दी।क्राइम मीटिंग में पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने थाना प्रभारियों को दिखाए तीखे तेवर, वाहन चोरियों एवं पैंडिंग इन्वेस्टिगेशन बढ़ने पर जताई नाराजगी, 15 दिनों के भीतर बेहतर रिजल्ट देने के दिए निर्देश।नशे की गिरफ्त में आए युवाओं को काउंसलिंग के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में लाने हेतु की जा रही विशेष मुहिम की समीक्षा

उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार व श्यामपुर के ब्लाइंड मर्डर केसों के सफल खुलासे पर पुलिस टीमों की मेहनत को सराहा ।

गैंगस्टर अपराधियों की सम्पत्तियों के जब्तीकरण की कार्यवाही में तेजी लाने के दिए स्पष्ट निर्देश

सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित पक्ष को समय रहते मुआवजा व न्याय दिलाने हेतु प्रभारियों को खुद मॉनिटरिंग के दिए निर्देश।

“अन्य के अलावा हमारा फोकस संगठित गिरोहों की संपत्तियों को चिन्हित व जब्त करना, नए पनप रहे गैंग को चिन्हित करना, घातक नशे के कारोबार को फलने-फूलने से रोकना व चेन को ब्रेक करना, नशे की गिरफ्त में आ रहे युवाओं को मुख्य धारा में शामिल करना व ईव टीजिंग की घटनाओं को रोकना है “:: एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल

अक्टूबर माह के लिए”पुलिस मैन/वुमन ऑफ द मंथ”

कोतवाली नगर हरिद्वार-
1- SHO भावना कैन्थोला
2- Si नरेन्द्र सिंह रावत
3- Si रमेश सैनी (सम्बद्ध सीआईयू)
4- कानि० cp निर्मल
5- कानि० cp सतीश

थाना कनखल
6- कानि० cp प्रदीप जोशी

थाना पथरी
7- कानि० सुल्तान सिंह

कोतवाली रानीपुर
8- SSI नितिन चौहान
9- कानि० cp अजय
10- कानि० cp गम्भीर

कोतवाली ज्वालापुर
11- Si वाजिन्द्र नेगी

थाना बहादराबाद
12- Si चरण सिंह चौहान
13- HC विनोद चौहान
14- कानि० cp सुनील नेगी
15- कानि० cp विकास थापा

कोतवाली रुड़की
16- Si नितिन बिष्ट
17- कानि० विपिन
18- कानि० सुरेश तोमर

थाना कलियर
19- L/c सोफिया अंसारी

थाना भगवानपुर
20- Si संजय पुनिया
21- कानि० अमित रावत

वाचक कार्यालय
22- HC ap विरेन्द्र कुमार
23- कानि० रविन्द्र रावत

मीड़िया सेल
24- कानि० cp सूरज सिंह नेगी
25- कानि० cp रविन्द्र रावत

सीआईयू हरिद्वार
26- Si रणजीत तोमर
27- कानि० cp वसीम अकरम
28- Si धर्मेन्द्र राठी
29- HC CP सुरेश रमोला
30- कानि० cp नितिन कुमार

फायर स्टेशन मायापुर
31- FM मातबर सिंह

उक्त कार्यक्रम के दौरान एसपी क्राइम/ट्रैफिक अजय गणपति कुंभार, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, ASP संचार विपिन कुमार, ASP/सीओ लक्सर मनोज ठाकुर, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, सीओ ज्वालापुर/ऑप्स निहारिका सेमवाल, सीओ सिड़कुल स्वप्निल मुयाल, CFO अभिनव त्यागी सहित सभी थाना प्रभारी, सभी शाखा प्रभारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.