मेला अस्पताल में रोटरी क्लब द्वारा लगाया जाएगा निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैम्प, जर्मनी से आए डाक्टर करेंगे उपचार।

स्वास्थ्य हरिद्वार

रोटरी क्लब रानीपुर द्वारा 12 वां निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैम्प कल सोमवार से मेला हॉस्पिटल हरिद्वार में आयोजित किया जा रहा है। इस कैम्प में जर्मनी से आए हुए डॉक्टर निःशुल्क ऑपरेशन करेंगे। कैम्प में इलाज, दवाई, रहना, खाना सभी निःशुल्क है। पहले दिन मरीजों की जांच की जाएगी अगले दिन से आवश्यकतानुसार सर्जरी आदि द्वारा उपचार किया जाएगा।जिन व्यक्तियों के जलने से, दुर्घटना की वजह से अथवा किसी अन्य वजह से जीवन यापन में कठिनाई आ रही है, वे इस कैम्प में उपचार करा सकते हैं। ज्ञात रहे कि रोटरी क्लब ने पहले भी ऐसे कैंप आयोजित किए हैं उसमें अनेक लोगों ने लाभ उठाया है इस बार के कैंप की अधिक जानकारी के लिए रोटरी क्लब ने फोन नंबर 7417403484 जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *