आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड सदस्यता को रद्द किया,क्या प्रभाव पड़ेगा भारत में चल रहे विश्व कप और श्रीलंका टीम पर, देखें।

खेल प्रशासन समस्या
Listen to this article

आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में श्रीलंकाई सरकार के द्वारा दखल दिए जाने के कारण उनकी सदस्यता को निलंबित कर दिया है. और यदि सदस्यता बहाल नहीं होती तो वह आई सी सी द्वारा आयोजित किसी मैच में भाग नहीं ले सकेगा।पिछले कुछ दिनों से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका सरकार के बीच पिछले कई दिनों से मतभेद बने हुए है. श्रीलंका की सरकार ने श्रीलंका क्रिकेट की मौजूदा संचालन समिति पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए हैं, और बीते गुरुवार को श्रीलंकाई सदन में पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें श्रीलंका की मौजूदा संचालन समिति को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया.श्रीलंका क्रिकेट में श्रीलंकाई सरकार द्वारा की गई इस दखल के बाद आईसीसी ने शुक्रवार को एक मीटिंग बुलाई, जिसमें श्रीलंका क्रिकेट की मौजूदा परिस्थितियों पर चर्चा की गई. आईसीसी को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में सरकार का यह फैसला पसंद नहीं आया और इसलिए श्रीलंका क्रिकेट की सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. आईसीसी ने बतौर सदस्य श्रीलंका पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

आईसीसी द्वारा निलंबित करने पर क्या होगा?

मौजूदा विश्व कप में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि श्रीलंका अपने सभी मैच खेल चुकी है और सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है इसलिए उसके सस्पेंड होने से विश्व कप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।आईसीसी अगर किसी देश के क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर देता है, तो वो देश बैन हटने तक किसी भी तरह के आईसीसी इवेंट का हिस्सा नहीं बन सकता है. इसका मतलब है कि अब जब तक श्रीलंका की सदस्यता को फिर से बहाल नहीं किया जाएगा, तब तक श्रीलंका की क्रिकेट टीम आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएगी. आईसीसी वर्ल्ड कप में भी श्रीलंका की टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, और ये घटनाएं उनके क्रिकेटिंग भविष्य पर खतरा पैदा कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.