हरिद्वार सहित पूरे उत्तराखंड में आज भी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों में बारिश के चलते पर्वतीय जनपदों में आज भी अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि हरिद्वार में आज हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है और रात से रह रहकर बारिश का दौर जारी है।पहाड़ों में अधिक बारिश से हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है।
और गंगा आज चेतावनी लेवल से ऊपर 293.10 पर बह रही है। साथ ही इनफ्लो भी कल के डेढ़ लाख के सापेक्ष एक लाख सत्तर हजार क्यूसेक पर आ गया है। वहीं जिलाधिकारी म्यूर दीक्षित का कहना है कि बारिश और जलभराव की दृष्टि से प्रशासन अलर्ट पर है और जलभराव की किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग द्वारा 06 सितंबर तक बारिश की संभावना व्यक्त की है।


