लच्छीवाला टोल प्लाजा पर पहुंचे गजराज ।रास्ते में आई कार तो हो गए आक्रामक।
लच्छीवाला टोल प्लाजा पर शनिवार की शाम एक जंगली हाथी सड़क पार करते समय कार पर हमलावर हो गया ।हाथी के हमले से कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए ।कुछ देर उत्पात करने के बाद हाथी जंगल में चला गया। टोल प्लाजा के मनीष नेगी ने बताया कि हाथी की आवाजाही को देखते हुए टोल प्लाजा पर बैनर भी चस्पा किया गया है। लोगों से सतर्क रहने को कहा जा रहा है। लच्छीवाला रेंजर मेधावी कीर्ति ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में विभागीय टीम गस्त कर रही है।


