उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस की 23वीं वर्षगांठ और 24 वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य निर्माण सेनानी मंच ने गढ़वाली धर्मशाला हरिद्वार में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता प्रमोद डोभाल ने और संचालन रमेश रतूड़ी ने किया, कार्यक्रम में उपस्थित सभी राज्य आंदोलनकारियों ने सकारात्मक सोच के साथ राज्य आंदोलनकारियों की प्रस्तावित मांगों को पूरा करने के लिए सरकार पर वादा पूरा करने के लिए जोर दिया और कहा कि जो आन्दोलनकारी चिन्हित होने से रह गए हैं उनको शीघ्रति शीघ्र चिन्हित किया जाए और आंदोलनकारियों की 10% क्षैतिज आरक्षण की मांग को शीघ्रति शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए आन्दोलनकारियों ने राज्य की खुशहाली के लिए अन्य मांगों को भी पूरा करने का प्रयास करने के लिए जोर दिया जिसमें मुख्य रूप से शीघ्रति शीघ्र उत्तराखंड राज्य का अपना सशक्त भू – कानून लागू करने, पलायन को रोकने और बेरोजगार लोगों को उत्तराखंड राज्य में ही रोजगार देने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने पर जोर दिया, सरकारी विभागों में जो भी नियुक्तियां रुकी हुई हैं उनको शीघ्रति शीघ्र नियुक्तियां करने पर जोर दिया। राज्य आंदोलनकारियों ने एक दूसरे आंदोलनकारियों को आपस में ही मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। मुख्य रूप से राज्य निर्माण सेनानी मंच के संयोजक मुकेश जोशी, मणिकांत शर्मा, रमेश रतूड़ी, प्रमोद डोभाल, राकेश कोठियाल, सोम शर्मा, सत्येंद्र रावत, भोपाल जोशी, ने अपने विचार व्यक्त किये।