उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने किया राजभवन कूच, प्रदेश सरकार के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन किया।

Dehradun उत्तराखंड राजनीति

उत्तराखंड प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस ने किया राजभवन कूच।


उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष कारण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह और हरक सिंह आदि नेताओं के नेतृत्व में आज प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित तमाम मुद्दों को लेकर राजभवन कूच किया  इस दौरान कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ-साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं का हुजूम कांग्रेस भवन से राजभवन की ओर निकला और सरकार मुर्दाबाद के नारे  लगाते हुए कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है महिलाओं पर उत्पीड़न और गैंगरेप हत्याएं जैसे जघन्य अपराध देवभूमि में हो रहे हैं चुनाव के दौरान भी गोलीबारी हो रही हैं ।स्थानीय लोगों की जमीनों पर माफिया के द्वारा कब्जे जैसी घटनाएं आम हो गई है ,कानून का राज उत्तराखंड में समाप्त हो गया है ,अपराधी बैखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ भरी बैठी है,ऐसे लग रहा है मानो प्रदेश में अपराधियों को पूरा संरक्षण भाजपा दे रही है।


हरिद्वार से भी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, ग्रामीण अध्यक्ष राजीव चौधरी, विधायक रवि बहादुर, अशोक शर्मा मनोज सैनी आदि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मार्च में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *