आयुर्वेद विभाग द्वारा विद्यालयों में आयोजित किए गए आयुर्विद्या स्वास्थ्य शिविर।

उत्तराखंड खेल स्वास्थ्य
Listen to this article

आयुर्वेद विभाग द्वारा विद्यालयों में आयोजित किए गए आयुर्विद्या स्वास्थ्य शिविर।

देहरादून में, गुरुवार‌को राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत आयुर्वेद विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में आयुर्विद्या स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में एचडब्ल्यूसी, केराड़ द्वारा चकराता ब्लॉक देहरादून के विभिन्न विद्यालयों में डॉ० डी० सी० पसबोला के नेतृत्व में आयुर्विद्या स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र छात्राओं को आयुर्वेद एवं योग की जानकारी देते दिनचर्या, ऋतुचर्या के साथ-साथ योग, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करवाया गया। विभिन्न औषधीय पादपों एवं किचन में उपलब्ध मसालों की औषधीय उपयोगिता की जानकारी दी गई।

साथ ही विभिन्न पोस्टर्स एवं स्टैण्डी के माध्यम से आयुर्वेद एवं योग के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं विभिन्न औषधीय पादपों का वितरण भी किया गया।

शिविरों को सफलतापूर्वक आयोजित करने में योग अनुदेशक विक्रम सिंह का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.