नेपाल में भूकंप से भारी तबाही।उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में लगे भूकंप के झटके ।शुक्रवार के रात लगभग 11:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए लोग घबराकर घरों से निकले। भूकंप का केंद्र नेपाल था ।नेपाल में शुक्रवार देर रात आए भूकंप ने तबाही मचा दी है. 6.4 तीव्रता वाले इस भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गई हैं. भूकंप के बाद अब तक 70 लोगों की मृत्यु का समाचार है. मलबे में दबने के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि भूकंप के कारण ज्यादातर लोगों की मौत रुकुम पश्चिम और जाजरकोट में हुई है
नेपाल में तबाही मचाने वाले भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में देखा गया. बिहार के पटना और मध्य प्रदेश के भोपाल तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.।
