नोएडा पुलिस की FIR में नाम आने के बाद एलविश यादव ने विडियो जारी कर अपने को निर्दोष बताया देखें।

Police अपराध उत्तर प्रदेश

https://youtube.com/shorts/EFwapfPxkY4?si=Rx0vQT-5Kiiymigd

बिग बॉस विजेता एल्विश यादव ने विडियो जारी कर कहा मेरा.01% भी दोष नहीं।नोएडा पुलिस की रेड में 5 कोबरा सांप समेत जहर बरामद, बिग बॉस विनर एल्विश यादव का भी नाम आया सामने, FIR दर्ज। एलविश ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके अपने आप को निर्दोष बताया है। वहीं भाजपा सांसद और पशुओं के लिए कार्य करने वाली मेनका गांधी ने एल्विस के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। क्या है समाचार और कौन है एलविश

नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यहां से 5 कोबरा बरामद हुए हैं साथ ही सांप का जहर भी मिला है. जब पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तो इसमें Big Boss विजेता एल्विश यादव का भी नाम सामने आया है. पुलिस ने एल्विश के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. जानकारी के मुताबिक, एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस में शिकायत दी थी.आजकल कुछ लोगों द्वारा चोरी छिपे रेव पार्टियों का आयोजन किया जाता है जिनमें सुरा सुन्दरी का प्रयोग किया जाता है रेव पार्टियों में नशा बढ़ाने के लिए कई बार बिच्छू और छिपकली को भी नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इन्हें मारकर ड्रिंक्स में मिलाय जाता है। रेव पार्टीज का मकसद होता है नशे में चूर-चूर हो जाना। बस यंगस्टर इस सबके लिए एक रात के लाखों रुपये देने को तैयार हो जाते हैं।

नोएडा की रेव पार्टी के लिए लाए गए 9 जहरीले सांप

नोएडा की रेव पार्टी मेंएक स्टिंग ऑपरेशन के बाद इस पार्टी का खुलासा हुआ। बीजेपी नेता मेनका गांधी की एनजीओ जो एनिमल्स के लिए काम करती है उससे जुड़े लोगों ने ये स्टिंग ऑपरेशन किया। इस पार्टी की खबर इस एनजीओ को लगी थी और ये भी पता चला था कि इसका आयोजन एल्विश ही करवा रहे हैं। इसके बाद एनजीओ के लोग एल्विश यादव से मिले और पार्टी में जाने की बात की। एल्विश ने इन्हें अपने एक दोस्त का नंबर दिया। इसके बाद ये जानकारी पुलिस को दी गई और फिर खुलासा हुआ इस पार्टी का। पुलिस ने एल्विश यादव समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है जबकि 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से 9 जहरीले सांप और 20 मिलीमीटर जहर बरामद हुआ है। इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहे सांप और एक रेट स्‍नेक है। एल्विश पर ये भी आरोप लगे है कि वो अपने फार्म हाउस पर जहरीले सांपों के साथ फोटो शूट करवाते थे।14 सितंबर 1997 के दिन गुरुग्राम में जन्मे एल्विश यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। एल्विश यादव ने पहले यूट्यूब पर चैनल बनाकर लोगों का दिल जीता। फिर बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ-साथ शो जीतकर लोगों के दिलों में जगह बनाई। शो से बाहर आने पर एल्विश यादव की फैन फॉलोइंग में चार चांद लग गए। हालांकि, सोशल मीडिया पर वह पहले से ही मशहूर थे लेकिन बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद से उनके चाहने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ। उनके फैंस व्लॉग और उनकी वीडियों का इंतजार करते हैं।

खास बात ये है कि, अब एल्विश यादव को गानों से लेकर फिल्मों तक के ऑफर आने लगे हैं। वहीं एल्विश यादव को लग्जरी लाइफ जीने के लिए भी जाना जाता है। उन्हें महंगी गाड़ियों का भी काफी शौक है। वह अपना बर्थडे मनाने के लिए दुबई पहुंच गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *