त्यौहारों के सीजन में खाद्य सुरक्षा विभाग हुआ सक्रिय , पकड़ा चार कुंतल मिलावटी पनीर, पुलिस भी हुई सक्रिय।

Police स्वास्थ्य हरिद्वार
Listen to this article


हरिद्वार की खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चार कुंतल मिलावटी पनीर बरामद किया है। त्यौहारी सीजन में पनीर और मावे की मांग बढ़ने पर मिलावट खोर भी सक्रिय हो गए है। मिलावट खोरी रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। लकसर से देहरादून नकली पनीर ले जाए जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने सवेरे करीब 4 बजे जगजीतपुर चैकी के पास पनीर ले जा रही गाड़ी को रोककर चालक से पूछताछ करते हुए बिल दिखाने को कहा तो वह बिल नहीं दिखा सका। इस पर टीम ने जांच के लिए सैंपल लेकर पनीर को गढ्ढे में दबाकर नष्ट कर दिया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी ने बताया  कि बरामद पनीर की जांच की गयी तो उसमें से दुर्गन्ध आ रही थी। मिलावट की संभावना को देखते हुए सैंपल लेकर पनीर को नष्ट कर दिया गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मिलावटखोरी और सब स्टैंडर्ड खाद्य पदार्थ के खिलाफ लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से माल हरिद्वार और उत्तराखंड के दूसरे जिलों में पहुंचता है। इसलिए बार्डर पर भी खास सतर्कता बरती जा रही है। छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। दूसरी और श्यामपुर पुलिस और फूड सेफ्टी विभाग ने संयुक्त अभियान चलाते हुए दूध, मावा, पनीर के 26 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। दीपावली के अवसर पर अन्य राज्यों से मिलावटी व सिंथेटिक खाद्य पदार्थो की सप्लाई पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के आदेशों पर श्यामपुर पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ अभियान चलाते हुए बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली की और से आने वाले दूध, पनीर और अन्य खाद्य पदार्थ सप्लाई करने वाले वाहनों की चेकिंग की और दूध, मावा और पनीर के 26 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे।
फोटो में पनीर की जांच करते खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.