कनखल में लाखों रुपये के जेवरात चोरी करने के आरोपित को हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार करते हुए चोरी का माल बरामद किया।

Police अपराध हरिद्वार

घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात चोरी करने के आरोपित को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करते हुए चोरी का माल बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक कनखल थाना क्षेत्र स्थित जगजीतपुर पुलिया पीठ बाजार कनखल निवासी व्यक्ति के घर में बीते रोज लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए थे। जिसके संबंध में पीडि़त ने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर ही वारदात को अंजाम देने के आरोपित कुलदीप उम्र 32 वर्ष निवासी पीठ बाजार थाना कनखल हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। गहने बरामद करते हुए थाना कनखल पुलिस ने 24 घंटे के भीतर जेवरात सहित चोर दबोचा

पकड़ा गया आरोपित-
कुलदीप पुत्र राजकुमार निवासी पीठ बाजार थाना कनखल हरिद्वार

बरामद जेवरात-
03 जोड़ी कान की बाली (पीली धातु)
01 लॉकेट (पीली धातु)
01 चेन (पीली धातु)
01 माला मय लॉकेट (पीली धातु)
01 नोज पिन पीली धातु
01 जोड़ी पायजेब (सफ़ेद धातु)
01 जोड़ी बिछुवे (सफ़ेद धातु)
01 अंगूठी (सफेद धातु)
(अनुमानित कीमत 4,50,000/-)
घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम में एसआई चरण सिंह, एएसआई ललित अधिकारी व कांस्टेबल प्रलव चौहान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *