बकाया भुगतान की मांग को लेकर राशन डीलरों ने किया जिला पूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन
कार्यालय में दलाल सक्रिय होने का आरोप भी लगाया
डीएसओ के दो दिन में भुगतान का आश्वासन देने पर समाप्त किया धरना।
बकाया बिलों के भुगतान की मांग को लेकर राशन डीलरों ने ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन उत्तराखंड के बैनर तले जिलापूर्ति पर प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान राशन डीलरों ने डीएसओ कार्यालय में दलालों के सक्रिय होने का आरोप भी लगाया। जिलापूर्ति अधिकारी के दो दिन में भुगतान के आश्वासन के बाद राशन डीलरों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। तहसील परिसर स्थित जिलापूर्ति कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के दौरान आॅल इंडिया फेयर प्राइस शाॅप डीलर फेडरेशन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि राशन डीलरों को पिछले सात माह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और सात माह से एनएफएसए के बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। कार्यालय में चक्कर लगाने के बाद भी भुगतान के लिए कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नरेंद्र शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीएसओ कार्यालय में दलाल सक्रिय है। बिलों के भुगतान के लिए दलाल 20 फीसदी रकम की मांग कर रहे हैं। जिले में राशन की सात-आठ दुकानें बंद पड़ी है। दुकानों का आवंटन भी नहीं किया जा रहा है। नाथीराम सैनी व मुकर्रम अली ने कहा कि राशन डीलर्स की मांग है कि डीएसओ कार्यालय में सक्रिय दलालों पर कार्रवाई की जाए। बकाया बिलों का तुरंत भुगतान किया जाए। डीएसओ ने दो दिन में भुगतान का आश्वासन दिया है। यदि दो दिन में भुगतान नहीं हुआ तो डीएसओ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा। डीएसओ तेजबल सिंह ने कहा कि दो दिन में राशन डीलर को भुगतान कर दिया जाएगा। कार्यालय में दलाल सक्रिय होने के आरोप पर उन्होंने कहा कि यदि कोई दलाल सक्रिय है तो डीलर उसका नाम बताएं। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान कपिल कुमार, योगेश गर्ग, प्रदीप अग्रवाल, सुभाष जैन, संजय अग्रवाल, सुनील शर्मा, शोभित गुप्ता, जाहिद, अनीस, गगन, नाथीराम सैनी, शिव कुमार आर्य, सचिन, राव एजाज खां, जरीफ अहमद, दिनेश कश्यप, चैधरी दिनेश, राकेश गुप्ता सहित सैकड़ों राशन डीलर शामिल रहे ।

राशन डीलरों को संबोधित करते डीएसओ


Bengali
English
Gujarati
Hindi
Kannada
Marathi
Nepali
Portuguese
Punjabi
Russian
Sindhi
Tamil
Telugu