पत्रकार ,स्वतंत्रता सेनानी ,अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की स्मृति में रविवार को उनकी जयंती पर नेशनल यूनियन ऑफ जनरलिस्ट इंडिया की जिला इकाई ने उनका स्मरण करते हुए दीप दान कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।
पत्रकारों ने उनका स्मरण कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे ने उनका भावपूर्ण स्मरण कर कहा
विद्यार्थी जी जीवन पर्यंत समाज में समरसता और देश को आजाद करने के लिए लड़ते रहे।नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया हरिद्वार के जिला अध्यक्ष नरेश गुप्ता की अध्यक्षता में गंगा तट स्थित गोविंद घाट पर हुई एक सभा में पत्रकारों ने गणेश शंकर विद्यार्थी का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
प्रेस कल अध्यक्ष प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी जी ने देश को आजाद कराने के लिए कानपुर दंगों में अपनी शहादत दे दी थी और देश और कानपुर में सांप्रदायिक दंगों की आग से बचाया। उन्होंने कहा कि पत्रकार के रूप में उनकी भूमिका सराहनीय रही । प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी, राम चंद्र कन्नौजिया ने भी अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को अपनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संदीप रावत ने किया।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, अमित शर्मा काशी राम सैनी , प्रदीप गर्ग, बाल कृष्ण शास्त्री, डॉ शिवा अग्रवाल आशीष मिश्रा, प्रतिभा वर्मा ठाकुर शैलेन्द्र सिंह , संदीप शर्मा जोगेंद्र मावी, सुनील मिश्रा, आशीष धीमान, पुलकित शुक्ला, अश्वनी बिश्नोई, शमशेर बहादुर आदि पत्रकार मौजूद रहे।
पत्रकारों ने उनकी स्मृति में गंगा में दीपदान कर कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया ।




