अनिकेत की मौत का खुलासा, हत्यारोपी बाप-बेटे गिरफ्तार
हत्या उसके दोस्त ने चोरी के पैसे वापस ना करने पर की
हत्यारोपी ने बहाने से अनिकेत को घर बुलाकर तार से गला घोटा
शव को ठिकाने लगाने के लिए हत्यारोपी ने अपने पिता की ली मदद
बाप-बेटे ने रात के अंधेरे में शव को स्कूटी पर लाद कर स्कूल के पास फैंका
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र स्थित दो दिन पूर्व मिले युवक के शव की गुत्थी को सुलझाते हुए उसकी हत्या का
खुलासा करते हुए हत्यारोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तार,
एक चाकू और डीवीआर बरामद किया है। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी युवक ने एक साल पूर्व उसके चोरी किये गये 40
हजार वापस ना करने पर घर बुलाकर तार से गला घोट कर हत्या करना स्वीकार किया। शव को ठिकाने लगाने के
लिए उसने अपने पिता की मदद ली। पुलिस ने हत्यारोपी बाप-बेटे के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मंे मुकदमा दर्ज कर
लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने 31 अक्टूबर की सुबह भेल स्थित बाल मन्दिर
सेकेंडरी स्कूल के पीछे एक युवक का शव कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने बरामद किया था। जिसके हाथ-पांव बंधे थे और गले पर चोट के निशान थे। मृतक की पहचान अनिकेत साहू उर्फ चीकू निवासी शरीफनगर मौहल्ला तेलियानकोतवाली ज्वालापुर के रूप में हुई। पुलिस ने घटना के सम्बंध मंे आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुएलोगों से मिली जानकारी पर अपनी जांच शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने मृतक के एक दोस्त शुभम को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान शुभम ने पुलिस को गुमराह करते हुए दोस्त अनिकेत साहू की मौत से अनभिज्ञता जताई।
उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने शुभम से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। जिसने घटना से पर्दा उठाते हुए
खुलासा किया कि उसके पिता ने एक साल पूर्व उसको 40 हजार रूपये बैंक में जमा करने के लिए दिये थे। लेकिन
अनिकेत साहू ने उसके 40 हजार रूपये चोरी कर लिए। जिसकी जानकारी मिलने पर अनिकेत ने चोरी किये गये पैसे
जल्द लौटाने का भरोसा दिलाया था। लेकिन घटना के एक साल बीत जाने के बाद भी उसने पैसे नहीं लौटाये तो उसने
अनिकेत साहू को बहाने से अपने घर पर बुलाया और तार से उसका गला घोट कर हत्या कर दी। अनिकेत की हत्या
के बाद उसके शव को ठिकाने के लिए उसने अपने पिता राम अवतार की मदद लेते हुए रात को स्कूटी से शव को
बाल मन्दिर स्कूल ग्राउंड में फैंक दिया।
कप्तान ने बताया कि पुलिस ने मृतक अनिकेत के पिता राजेन्द्र सिंह की तहरीर पर हत्यारोपी बाप-बेटे के खिलाफ
सम्बंधित धाराओं मंे मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लोहे
का तार, एक चाकू और एक टीवीआर बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी शुभम गौतम पुत्र राम अवतार और
उसके पिता राम अवतार पुत्र स्व0 लातू राम निवासीगण मौहल्ला तेलियान ज्वालापुर को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह,एसएसआई संतोष सेमवाल, रेल चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।