चाकू से हमला करने वाला हत्यारा गिरफ्तार,कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अक्षय ठाकुर को भेजा जेल।
ऋषिकेश के निकट ढालवाला स्थित शराब के ठेके के पास विवाद के चलते अजेंद्र कंडारी की हत्या करने वाले उसके दोस्त अक्षय ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अक्षय ठाकुर को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अक्षय ठाकुर को जेल भेज दिया है। इस मामले की विवेचना कर रहे कैलाश गेट चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत ने बताया कि अक्षय ठाकुर से की गई पूछताछ में पता चला है कि अक्षय ठाकुर और अजेंद्र कंडारी ने मिलकर पहले शराब पी और फिर किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान अक्षय को गुस्सा आया और उसने पास में खड़ी ठेली से सब्जी काटने वाला चाकू उठाया और अजेंद्र की छाती में घोप दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि फिलहाल आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है। लेकिन और गहन जानकारी के लिए आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल मामले में पुलिस गहन जांच पड़ताल कर रही है।


