नौकरानी ने ही की थी चोरी, ज्वालापुर पुलिस ने कुछ घंटों में खुलासा करते हुए 6.24 लाख रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए।

Police अपराध हरिद्वार

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नौकरानी द्वारा घर के अंदर की गई चोरी का खुलासा कुछ ही घंटों में कर लिया। पुलिस ने चोरी की गई कुल ₹6,24,000/- नगद तथा सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।

वादी मनीष चौहान पुत्र रामस्वरूप चौहान, निवासी मोहल्ला चौहानान, ज्वालापुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी नौकरानी शशि देवी उर्फ छोटी ने ₹8,30,000/- नकद और चांदी-सोने के जेवरात चोरी कर लिए। यह रकम उन्होंने अपनी माँ के बोन कैंसर के इलाज के लिए रखी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर नौकरानी को उसके किराए के कमरे से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार की।

उसके पास से ₹2,77,000/- नकद बरामद हुए, जबकि शेष रकम ₹3,47,000/- और आभूषण उसकी निशानदेही पर गली में रेत के नीचे से बरामद किए गए।

बरामदी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है। आरोपिता के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी –
• ₹6,24,000/- नगद
• 04 जोड़ी बिछुए (चाँदी)
• 01 जोड़ी पाजेब (चाँदी)
• 01 सोने की अंगूठी

नाम-पता आरोपिता:

शशि देवी उर्फ छोटी, निवासी ग्राम गंज, थाना बनियाठेर, जनपद मुरादाबाद (उ.प्र.),हाल निवासी – ऋषिपाल का मकान, राजा गार्डन गेट, जगजीतपुर, थाना कनखल, हरिद्वार।

हरिद्वार पुलिस की अपील –

सभी नागरिक अपने किरायेदारों व नौकरों का सत्यापन अवश्य कराएं, ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *