साइकिल सवार चोर ने किया था घर में रखी लाखों की नगदी और गहनों पर हाथ साफ, हरिद्वार पुलिस ने चोर को दबोचा, 03 लाख की नकदी और सोने की चैन बरामद।

Police अपराध हरिद्वार

एसएसपी डोबाल के उर्जावान नेतृत्व में अपनी दक्षता दिखाती हरिद्वार पुलिस

पुलिस टीम ने ज्वेलरी एवं नगदी चोरी का किया सफल खुलासा

साइकिल सवार चोर ने किया था घर में रखी लाखों की नगदी और गहनों पर हाथ साफ

चोर को दबोचते हुए पुलिस ने किया सोने की चैन और 03 लाख से अधिक कैश रिकवर

रैकी कर खाली घर को बनाया अपना निशाना, वापसी में मकान-मालिक को मिली थी चोरी की जानकारी

ये घटना थाना कनखल क्षेत्र के आन्नदमयी पुरम कालोनी की है जहां बाहर से वापस घर लौटे गृह स्वामी ये देखकर हक्के-बक्के रह गए कि उनकी पीठ पीछे किसी चोर ने उनके घर में घुसकर जेवरात और नगदी चोरी कर लिए हैं। मकान-मालकिन की शिकायत पर थाना कनखल में मुकदमा दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर चोर और चुराए गए सामान की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर तन्त्र की मदद से चोरी के कथित आरोपित दिलशाद उर्फ मानी को करीब 03 लाख नगदी और सोने की चेन के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की गई।

वारदात के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि कबाड़ बिनते हुए वह जब आन्नदमयी पुरम कालोनी पहुंचा तो उसे अंदेशा हुआ कि घर में कोई नही है। एहतियातन डोर बेल बजाने पर भी किसी के जवाब न देने पर उसने मौके का फायदा उठाने की सोची और घर के अंदर से नगदी गहने लेकर चुपचाप निकल गया।

हरिद्वार पुलिस ने जनता से अपील की है कि जब भी घर से बाहर निकलें अपने भरोसेमंद शख्स व स्थानीय पड़ोसी को इसकी जानकारी जरुर दें ताकी आपके घर पर रखे साजो-सामान सुरक्षित रह सके।

विवरण आरोपित-
दिलशाद उर्फ मानी पुत्र इलियास निवासी नदीम मौहल्ला थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published.