एचआरडीए के वीसी से की हाईवे से कनेक्टिविटी बंद नहीं किए जाने की मांग
कनेक्टिविटी बंद होने से लोगों को करना पड़ेगा समस्या का सामना-विदित शर्मा
भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री विदित शर्मा के नेतृत्व में आज वृहस्पतिवार को कार्यकर्ताओं ने एचआरडीए उपाध्यक्ष को ज्ञापन देकर शिवनगर, रानी गली, पीपल वाली गली की हाईवे से कनेक्टीविटी बंद नहीं किए जाने की मांग की है। विदित शर्मा ने कहा कि भूपतवाला क्षेत्र के शिवनगर, रानी गली, पीपल वाली गली में लगभग दो हजार की आबादी निवास करती है। क्षेत्र में अनेक पुराने आश्रम और धर्मशालाएं भी स्थित हैं। जिनमें तीर्थाटन और गंगा स्नान के लिए आने वाले यात्री ठहरते हैं। शिवनगर, रानी गली और पीपल वाली गली में रहने वाले लोग बंसी वाले बाबा आश्रम के सामने से हाईवे पर पहुंचते हैं। लेकिन यह रास्ता बंद होने से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए लोगों को लंबा चक्कर काटना पड़ेगा। जिसमें दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहेगा। इसलिए क्षेत्रवासियों की सुविधा को देखते हुए रास्ते को बंद नहीं किया जाए। वीसी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जनहित को देखते हुए ही निर्णय लिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में विदित शर्मा, रामवतार शर्मा, अशोक पारीक, सीताराम बड़ोनी, अर्जुन सिंह राणा, विपिन धीमान, मनोज जोशी, अंकुर गुप्ता, शुभम चौधरी, धर्मवीर, ओमप्रकाश पांडे, पवन गर्ग आदि शामिल रहे।