कार सवार द्वारा अचानक कार का दरवाजा खोलना एक युवक की जान पर पड़ा भारी, ट्रक से कुचलकर हुई बाइक सवार युवक की मौत, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना।https://youtu.be/tIIARRjokPg?si=vc8EU2n4vQOok1ks
रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में रामपुर चुंगी के पास शुक्रवार की शाम एक कार चालक ने अचानक लापरवाही से अपनी कार का दरवाजा खोल दिया। जिस कारण पीछे से आ रहा एक बाइक सवार कार के दरवाजे से टकरा गया और तुरंत ही सड़क पर गिर गया। उसी समय पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिस कारण बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक विडियो आज सोशल मिडिया पर वायरल हो गया है।
रुड़की के रामपुर चुंगी के पास एक कार चालक के द्वारा अपनी कार का दरवाजा खोलना पुहाना गाँव निवासी निवासी 26 साल के नईम नाम के एक युवक की मौत का कारण बन गया है। कार के दरवाजे से टकराकर नईम बाइक सहित सड़क पर गिर गया। इससे पहले नईम कुछ समझ पाता कुछ ही पल में नईम को पीछे आ रहे एक ट्रक ने कुचल दिया। जिस कारण नईम की मौके पर ही मौत हो गई । ट्रक से कुचलकर हुई नईम की मौत की शुक्रवार को हुई यह घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक विडियो आज सोशल मिडिया पर वायरल हो गया है।
पुहाना गांव निवासी नईम नाम का एक युवक बाइक पर सवार होकर शुक्रवार की शाम रामपुर चुंगी के पास से गुजर रहा था। तभी सड़क किनारे एक कार खड़ी थी। कार चालक ने अचानक ही लापरवाही से कार का दरवाजा खोल दिया। जिससे एक बाइक सवार टकराकर सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया जिस कारण नईम नाम के एक युवक की मौत भी हो गई। पुलिस ने बातचीत में बताया की नईम के परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया है। वो नईम के शव को अपने साथ ले गए है।


