नकल माफिया हाकम सिंह को एक साथी सहित STF और देहरादून पुलिस ने  गिरफ्तार किया, UKSSSC परीक्षा पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से 15 लाख रुपये मांगे।

Dehradun Police अपराध

देहरादून पुलिस और उत्तराखंड STF ने संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए नकल माफिया हाकम सिंह और उसके सहयोगी पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया है. हाकम सिंह यूकेएसएसएससी  परीक्षा पास कराने का वादा कर अभ्यर्थियों से 15 लाख रुपये मांग रहा था.


यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा से पहले उत्तराखंड पुलिन ने बड़ा एक्शन लिया है। उत्तराखंड एसटीएफ और देहरादून पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में नकल गिरोह के सरगना हाकम सिंह और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता और आईजी नीलेश आनंद भरणे ने ये जानकारी दी है।आईजी भरणे ने बताया कि सुबह से ही गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। सरगना आगामी परीक्षा में नकल कराने के लिए छह अभ्यर्थियों से 15-15 लाख रुपये की मांग कर रहा था,इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और देहरादून पुलिस ने जाल बिछाया और गिरोह के सरगना हाकम सिंह (42)और उसके सहयोगी पंकज गौड़ (32) को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। मास्टरमाइंड हाकम सिंह पहले भी इसी तरह के धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुका है।

दोनों अभियुक्त उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कराने का प्रलोभन देकर उनसे 12 से 15 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि गिरोह का लक्ष्य अभ्यर्थियों को धोखा देकर परीक्षा में सफल कराना या असफल होने पर पैसों को अगली परीक्षा में एडजस्ट करने के बहाने उन्हें अपने नियंत्रण में लेना था। हालांकि, प्रारंभिक जांच में परीक्षा की सुचिता और गोपनीयता भंग होने का कोई संशय नहीं पाया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को पटेल नगर क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। दोनों के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं रोकथाम के उपाय) अध्यादेश 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूरे प्रकरण की जांच लगातार चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *