वरिष्ठ पत्रकार हुआ ठगी का शिकार, अपने को मेजर बता कर ठग ने फ्लैट खरीदने का झांसा देकर खाते से उड़ाए 75000 रुपए।

अपराध हरिद्वार
Listen to this article

वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी हुए ठगी का शिकार, ठग ने फ्लैट खरीदने का झांसा देकर खाते से उड़ाए 75000 रुपए। हिमांशु द्विवेदी ने इस विषय में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने कहा है कि 23 अगस्त को उनके पास आदित्य कुमार का जो अपने आप को आर्मी का मेजर बता रहा था 7024886925 नंबर से फोन आया ,फोन पर आदित्य कुमार ने हिमांशु द्विवेदी से उनके राय वाला स्थित फ्लैट के बारे में पूछताछ की और यह का की वह जम्मू से देहरादून ट्रांसफर होकर आए हैं इसलिए उनका रायवाला स्थित फ्लैट को खरीदना चाहते हैं। आर्मी का व्यक्ति जानकर डॉक्टर हिमांशु द्विवेदी को उसे पर यकीन हो गया जब तथाकथित आदित्य कुमार ने फोन पर कहा कि वह एडवांस की तौर पर डॉक्टर हिमांशु द्विवेदी को कुछ रुपए मोबाइल से ट्रांसफर करना चाहता है और गूगल पे से ट्रांसफर के नाम पर डॉक्टर हिमांशु देरी से कुछ जानकारियां ली गई इसी दौरान हिमांशु द्विवेदी ने देखा कि उनके खाते से 75000 रुपए उड़ गए तब वह समझ गए कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है उन्होंने तत्काल पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई और आज कोतवाली ज्वालापुर पहुंच कर पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.