अज्ञात युवक का शव मिलने के मामले का खुलासा करते हुए सिडकुल पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवक द्वारा मोबाइल फोन छीनने का प्रयास करने पर आरोपी के धक्का देने से गिरकर उसकी मौत हो गयी थी। रविवार को सिडकुल थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। बाद में उसकी पहचान नितिन पुत्र दिलीप मिश्रा निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई थी। नितिन सिडकुल में मासकोट कंपनी में काम करता था और रावली महदूद में रहता था। उसके मौसा ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो मृतक दीप्ति विहार कॉलोनी को जाने वाले तिराहे पर एक व्यक्ति को झपट्टा मारते और धक्कामुक्की में नीचे गिरते हुए दिखा। सीसीटीवी फुटेज में मृतक के साथ दिखे व्यक्ति की पहचान दीप्ति विहार कॉलोनी में ही रहने वाले अतुल पुत्र सतीश निवासी ग्राम हरचंदपुर थाना नांगल सोती जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। घटना के बाद अतुल फरार हो गया था। उसकी तलाश करते हुए पुलिस ने उसे लक्सर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि घटना वाली रात कंपनी से छुट्टी होने पर वह अपने कमरे पर लौट रहा था। रास्ते में मृतक ने उसका मोबइल फोन छीनने की कोशिश की तो धक्कामुक्की में नीचे गिरने से उसकी मौत हो गयी। इससे डरकर वह अपनी बुआ के घर लक्सर चला गया था। पुलिस टीम में एसआई इंद्रजीत सिंह गड़िया, एसआई अनिल बिष्ट,अपर उपनिरीक्षक सुभाष रावत,हेडकांस्टेबल सुनील सैनी,कांस्टेबल गजेंद्र, ललित बोहरा व राजेश शामिल थे।